संबंधित सरकारी विभाग / संस्थान (राजस्व मण्डल , मध्यप्रदेश शासन ) ही इस पोर्टल / वेबसाइट के स्वामी है एन० आई० सी० ने मात्र अपने संसाधनों पर इसे होस्ट किया है । अत: इस पर उपलब्ध विषय वस्तु की यथार्थता / पूर्णता के संबंध में एन० आई० सी० उत्तरदायी नहीं है ।
इस पोर्टल / वेबसाइट की विषय वस्तु की यथार्थता और प्रचलन सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए है। इसका मतलब कानूनी बयान न समझा जाए या इसका उपयोग किसी कानूनी प्रयोजन के लिए न किया जाए । एन० आई० सी० विषय वस्तु की यथार्थता, पूर्णता, उपयोगिता के संबंध में अन्यथा उत्तरदायी नहीं है प्रयोक्ताओं को किसी भी सूचना के सत्यापन की जांच संबंधित सरकारी विभाग / संस्थान और / या अन्यस्त्रोतो से करने और पोर्टल / वेबसाईट में दी गई सूचना पर कार्य करने के पहले कोई उपयुकत व्यवसायिक परामर्श लेने का सुझाव दिया जाता है ।
किसी भी हाल में सरकार या एन० आई० सी० इस पोर्टल / वेबसाइट के उपयोग के संबंध मे होने वाले खर्च हानि या क्षति सहित असीमित रूप से अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या क्षति या कोई खर्च, हानि या क्षति जो भी उपयोग के कारण होते है के लिए उत्तरदायी नहीं होगी । अन्य वंबसाईटों के संबंध, जिन्हें इस पोर्टल / वेबसाइट में शामिल किया गया है, उन्हे केवल जनता कि सुविधा के लिए दिया जाता है । एन० आई० सी० विषय वस्तुओं या सहनवद्ध वेबसाईटों की विश्वसनीसता के लिए उत्तरदायी नहीं करता है ।
ये निबंधने और शर्त भारतीय कानूनों के अनुसार शासित और आशयित होंगे । इन निबन्धनों और शर्तो के अधीन उठने वाले कोइ्र भी विवाद भारत की अदालत के विशिष्ट क्षेत्राधिकार में होगा ।